Varanasi : दर्जनभर लोगों को प्रभावित करने वाला Corona संक्रमति दवा कारोबारी गिरफ्तार, जांच के बाद नही हुआ था क्वारण्टाइन

Varanasi : बीते माह में मडुआडीह मड़ौली निवासी दवा कारोबारी कोरोना संक्रमति पाया गया था। जिसके मनमानी व लापरवाही के चलते उसके परिवार के सदस्य सहित करीब 12 लोग उसके सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए थे। सभी का इलाज अभी चल रहा है। वही दवा कारोबारी की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई और उसे स्वस्थ्य पाया गया।जिसके बाद शुक्रवार को मंडुआडीह पुलिस ने दवा व्यवसायी को दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर के मेन गेट से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

दवा कारोबारी पर Covid-19 का सैंपल लेने के दौरान चिकित्सकों द्वारा होम क्वारण्टाइन के लिए दिये गये सुझाव को न मानते हुए लाकडाउन का उल्लघंन करते हुए अपनी दवा की दुकान को खोल कर व्यापार करने तथा शहर के विभिन्न चौराहों जिसमें मण्डुवाडीह चौराहा पर पुलिसकर्मियों को खाद्य सामग्री वितरित करने के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया था।

शुक्रवार को दवा कारोबारी को धारा 151 में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दवा व्यवसायी पर पूर्व में भी धारा  269,270,271 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी सप्तसागर दवा मंडी के व्यवसायी की गत दिनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से कारोबारियों ने राहत की खास ली थी।