Varanasi : वांछित पार्षद लकी वर्मा गिरफ्तार, इस मामले में की गई है गिरफ्तारी
Varanasi : जद्दूमंडी इलाके के पार्षद लकी वर्मा को लक्सा थाना प्रभारी भूपेश राय ने गिरफ्तार किया है। पार्षद लकी वर्मा को गिरफ्तार कर गुरुवार को थाने लाया गया। पुलिस विधिक कार्रवाई करने में लगी हुई है।
थाना प्रभारी भूपेश राय ने बताया कि जून 2019 में दशाश्वमेध वार्ड के अवर अभियंता अजीत यादव को जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले में कायम मुकदमे में पार्षद वांछित चल रहे थें। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है।