#Varanasi : 1157 लोगों की Covid-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, 415 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार
#Varanasi : वर्तमान में विभिन्न सरकारी सैंटरों पर सरकारी कोरोनटाइन में 328 व्यक्ति है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है। सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू के मेडिकल कोरोनटाइन में 12, ईएसआई चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 11 व्यक्ति और आरएफपीटीसी के मेडिकल कोरोनटाइन 26 व्यक्ति भर्ती हैं।
राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 09 कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं। सर सुंदर लाल चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 01 पाजीटिव रोगी भर्ती है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में वाराणसीनके अब तक 1591 नमूने जांच के लिए भेजे गये। 19 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 08 अब निगेटिव हो गये है। 1157 नमूने निगेटिव पाये गये है, 415 नमूनों के परिणाम आने शेष है।
संदिग्ध मरीजों के लिये पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओपीडी संचालित की जा रही है जिसमें जांच और परामर्श दिये जा रहे हैं। जिले के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओपीडी संचालित की जा रही है।