Breaking COVID-19 Health Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

Varanasi Covid-19 Update : फिर मिलने लगे इनफेक्टेड पेशेंट, आज मिले नौ मरीज, अब एक्टिव केस की संख्या इतनी

Varanasi : Covid-19 के मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 19 लोगों में से तीन लोग ठीक हुए। नौ इनफेक्टेड पेशेंट्स के मिलने की वजह से अब सक्रिय मामले बढ़कर 25 हो गए हैं।

Corona के मरीजों की संख्या बीते सप्‍ताह पांच के आसपास ही थी। अब कोरोना के सक्रिय मामले 25 हो गए हैं। इस लिहाज से अब वाराणसी में कोरोना के मामले दो सप्‍ताह में पांच गुना तक हो गए हैं। रविवार को 3726 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें नौ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

दूसरी ओर, 3717 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। तीन मरीज जो ठीक हुए हैं वह सभी होम आइसोलेशन में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर रहे थे।

कोरोना रिकवरी की दर 99.72 होने की वजह से अधिक चुनौती तो नहीं है लेकिन लगातार मामले बढ़े और सक्रिय मामलों में नियंत्रण नहीं हो सका तो लगातार बढ़ते मामले चुनौती पेश कर सकते हैं। बनारस में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच 442 कोरोना के बेड भी खाली रखे गए हैं।

अगर किसी की हालत चिंताजनक रही तो उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा। Varanasi में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्‍पतालों में मास्‍क अनिवार्य कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page