Breaking Varanasi 

Varanasi : पब्लिक फ्रेंडली फेस क्रिएट करिए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा- विकास चंद्र त्रिपाठी

Varanasi : चार्ज संभालने के बाद नए एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने गुरुवार की रात शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की। क्राइम कंट्रोल को लेकर उन्होंने मातहतों को कई बारीक टिप्स दिए। बैठक में उनका ज्यादातर फोकस क्रिमिनल्स के अगेंस्ट था।

शिकायतकर्ता के साथ नरमी

बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया, काम करने का तौर-तरीका ट्रांसपेरेंट होना चाहिए। शिकायतकर्ता के साथ नरमी और बदमाशों के साथ गरमी दिखाने की नसीहत उन्होंने थाना प्रभारियों को दी। निर्देशित किया कि जिन आपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है उस पर वर्क किया जाए। थाना प्रभारियों को उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मातहतों को उन्होंने पब्लिक फ्रेंडली फेस क्रिएट करने के लिए निर्देशित किया। बोले, बिहेवियर ऐसा होना चाहिए कि राहगीर भी आसानी से अपनी बात आपके सामने रख सके।

तैनाती के बाद क्राइम का ग्राफ डाउन

यहां यह बताना बेहद जरूरी है कि विकास चंद्र त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के चंद उन पुलिस अफसरों में गिने जाते हैं जिनकी तैनाती के बाद क्राइम का ग्राफ डाउन हो जाता है। हाल ही में शासनादेश पर उनकी तैनाती वाराणसी में की गई है।

You cannot copy content of this page