Varanasi Crime File : दो पक्षो में मारपीट, तीन जख्मी, बिजली तार को लेकर मारपीट, मुकदमा
Varanasi : मिर्जामुराद के बेनीपुर (महेश पट्टी) गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी। इस दौरान लाठी-डंडा चलने से जवाहिर राम मौर्या, सतीश व शिवपूजन चोटिल हो गए। घायलों ने थाने पहुंच कर रामआसरे मौर्या, सुभाष, सभाजीत, जिलाजीत, शुभम, मिथिलेश, विपिन, अरविंद व सत्यम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
बिजली तार को लेकर मारपीट, मुकदमा
मिर्जामुराद के ठटरा गांव में शनिवार की सांयकाल बिजली के केबिल तार को काटने की बात को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष के कैलाश प्रसाद चौरसिया की तहरीर पर मोनू, गोल्डी, नन्हे व सुरेश के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के सुरेशचंद्र चौरसिया की तहरीर पर कैलाश चौरसिया, सुनील व प्रदीप के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।