Varanasi: घर की दहलीज पर गिरे युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मोमिनपुर (करधना) गांव में अचानक घर की दहलीज पर गिरने से वाहिद अली (17 वर्ष) नामक युवक का इंतकाल हो गया। परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। इंतकाल का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
करधना गांव के मोबिनपुर निवासी बुनकर मकदुल हसन के चार पुत्रों में दूसरे नम्बर का पुत्र वाहिद अली क्रिकेट खेलने के बाद हांफते हुए घर पहुंचा। गश खाकर दहलीज पर गिर पड़ा।
परिजनों बेहोशी के हालत में उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण किसी विषैले जंतु के काटने की आशंका जता रहे हैं।