Varanasi 

Varanasi : विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए हर दस दिन पर होगी विभागीय बैठक, अधिकारी प्रस्तुत करेंगे अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट : District Magistrate

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में सेवापुरी विकास खण्ड को संतृप्त किये जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 30 जून तक प्रत्येक विभाग अपने-अपने कार्य योजना के अनुसार कार्य पूर्ण कराकर संतृप्त करायें। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने, वृक्षारोपण, मनरेगा से कार्य कराने के संबंध में तत्काल कार्यवाही पूर्ण करायें।

डीएम ने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया कि लोनिंग से संबंधित सभी कार्यवाही पूर्ण करें तथा जिन योजनाओं से डीबीटी का लाभ लाभार्थियों को मिलना है उसे भी कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में सरकारी विद्यालयों को कायाकल्प से सौदर्यीकरण करायें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को कार्य के लिए धनराशि की आवश्यकता है वे तत्काल डिमांड कर लें। उन्होंने कहा कि संतृप्तीकरण की योजना अमल में लाने के लिए प्रत्येक 10 दिन में एक बार सभी विभागों के साथ बैठक की जायेगी। जिसमें विभाग अपनी- अपनी प्रगति विवरण साथ लेकर आयेंगे।

इसके साथ ही प्रत्येक कार्य की तीन स्तर की फोटोग्राफी कराकर फाईल में अवश्य लगा ली जाय। इसमें शुरू, बीच एवं कार्य समाप्ति को फोटो होना चाहिए। बैंको के माध्यम से पीएमजेबीवाई तथा पीएमएसबीवाई का भी लाभ जनता को मिले इसके लिए अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page