Varanasi : चबूतरे पर रुपया रखने वाले धर्मगुरु की पिटाई, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप, अफवाह फैलाने की दी गई ‘कड़ी चेतावनी’
#Varanasi : मीराशाह मोड़ पर बुधवार को अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने रुपये फेंक कर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के आरोप में एक धर्मगुरु की पिटाई की। फूलपुर पुलिस ने डॉक्टर को बुला कर धर्मगुरु की जांच कराई। उसे घर भेज दिया। पुलिस ने लोगों को अफवाह न फैलाने की चेतावनी दी है।
दरअसल, फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल का धर्मगुरु बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है। वह अपनी मां के पास पैसा भेजने के लिए बैंक गया था। बैंक में बताया गया कि ग्रीन कार्ड से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। वह वापस लौट रहा था। मीराशाह मोड़ पर एक सहज जन सेवा केंद्र खुला दिखा।
उसने सहज जन सेवा केंद्र में पहुंच कर 2000 रुपये ट्रांसफर करने को कहा। संचालक ने उससे 50 रुपये अतिरिक्त चार्ज मांगा। धर्मगुरु अतिरिक्त चार्ज देने से इनकार कर अपनी साइकिल से जाने लगा। उसने देखा कि साइकिल के नीचे 10 रुपये का एक नोट गिरा था। उसे उठाकर समीप के चबूतरे पर रख दिया।
यह सब थोड़ी दूर बैठ कर लूडो खेल रहे लोगों ने देखा तो उसके पास आकर बोले कि तुम नोट के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण फैला रहे हो। उसे सभी पीटने लगे। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। धर्मगुरु को थाने ले गई। धर्मगुरु ने पुलिस को हकीकत बताई । तसल्ली के लिए डॉक्टर बुलाकर उसकी जांच कराई गई।