Varanasi : कलह से परेशान ऑटो रिक्शा चालक ने की खुदकुशी, परिवार में कोहराम
Varanasi : कलह से परेशान ऑटो रिक्शा चालक राकेश गुप्ता (32) ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना रमरेपुर गांव की है। जानकारी पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राकेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता की तीन साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई है। राकेश के घर वालों ने बताया कि सुबह जब वह नहीं उठे तो लोगों को शक हुआ। मां शांति देवी उठाने गईं तो राकेश के कमरे का नजारा देख दहाड़ मार कर रोने लगीं। राकेश के कान में ईयरफोन लगा हुआ था। लाश फंदे से झूल रही थी। जानकारी पुलिस को दी गई। राकेश को तीन बच्चियां हैं। पत्नी वंदना पारिवारिक झगड़े के बाद मायके चली गई थीं। ऑटो रिक्शा चालक की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।