Health Varanasi 

Varanasi: DM व Commissioner ने मण्डलीय और ESIC हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

Varanasi : मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल, ईएसआईसी हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारीयों ने मण्डलीय अस्पताल के भवन सहित पूरे परिसर का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश सीएमएस को दिया।

डीएम व कमिश्नर ने अस्पताल के ड्रग स्टोर में दवा की उपलब्धता, आपरेशन थिएटर की व्यवस्था, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और कोरोना के मरीजों के वार्ड में जाकर उनके इलाज का हाल जाना तथा उनसे खाना समय से मिलने और गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। इसके साथ ही शौचालय की सफाई व्यवस्था देखी।

अधिकारियों ने चिकित्सालय भवन व इलेक्ट्रिक बोर्ड, पंखे व बल्ब आदि व्यवस्थित कराने का निर्देश सीएमएस को दिया। अस्पताल के किचन में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए किचन से खाना परोसने आदि कि जानकारी ली।

जिलाधिकारी द्वारा ईएसआईसी हास्पिटल का भी निरीक्षण किया गया और कोरोना मरीजों की जांच और इलाज के बारे में पूछताछ की। ईएसआईसी हास्पिटल में लगाये गये वेंटिलेटर को भी देखा। मौके पर डाक्टरों ने बताया कि इमेरजेंसी में यदि किसी मरीज को जरुरी हुआ तो उसे वेंटिलेटर पर रखा जा सकता है।

You cannot copy content of this page