Health Varanasi 

Varanasi : DM और SSP ने कालाबाजारी की जानकारी पर मारा छारा, फिर …

Varanasi : DM कौशलराज शर्मा और SSP प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को काशी विद्यापीठ विकासखंड के विपणन केंद्र के गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत पर छापा मारा। उन्होंने पाया कि गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी की रसीद पर खाद्यान्न निकाल कर कालाबाजारी की जा रही थी। खाद्यान्न लदी हुई गाड़ी सं UP65 DT 5450 को पकड़ा गया और ड्राइवर रवि को गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया कि गाड़ी में 100 कुन्टल से अधिक खाद्यान्न लदा था।

जिलाधिकारी ने पूछताछ की और गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे पाये गये। गोदाम प्रभारी से स्टाक के बारे पूछे जाने पर वह मूकदर्शक बना रहा और जानकारी नहीं दे सका। डीएम ने कोटेदार को गिरफ्तार करने, ठीकेदार कैलाश पटेल और ट्रक ड्राईवर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी 9 गोदामों में कैमरे लगाये जायें। गोदाम के निकट स्थित फ्लोर मिल का भी निरीक्षण किया।

You cannot copy content of this page