Varanasi : DM ने Cantt railway station पर आए प्रवासियों से जाना उनका हाल, community kitchen का किया निरीक्षण
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों की खान-पान की व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्टेशन पर बसों में बैठने वाले प्रवासियों से उनकी कुशलक्षेम पूछने के साथ ही उन्होंने पूछा की वे कहां से आ रहे हैं और कहां जायेंगे। मौके पर दिये गये भोजन को ग्रहण कर रहे प्रवासियों से भोजन की गुणवत्ता पूछी। जिस पर प्रवासियों ने बताया कि भोजन ताजा, गरम भी है और स्वादिष्ट भी। पानी के पाउच की 12 बोरियां भी जिलाधिकारी द्वारा कैंट स्टेशन पर दी गईं।
तत्पश्चात् स्टेशन के पास ही रेलवे सामुदायिक केन्द्र उत्तर रेलवे के भवन में स्थापित कम्युनिटी किचेन देखा तथा वहां तैयार किये जा रहे भोजन तथा उसकी पैकिंग किये जाने की जानकारी ली। मौके पर एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर ने व्यवस्था के बारे में बताया कि 20 कर्मचारी काम पर लगे हैं और 2500 पैकेट रोज़ाना तैयार किये जा रहे हैं।

