#Varanasi : DM ने सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए जारी किये ये निर्देश, बोले न बरतें कोताही

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में महत्वपूर्ण बैठक किया। डीएम ने सभी सरकारी व निजी अस्पताल के लोगों को अपने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को केविड-19 (#Covid_19) के तहत रखी जाने वाली सावधानियों से संबंधित चिकित्सकीय प्रशिक्षण दिलाए जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पांच-पांच पीपीई कीट अनिवार्य रूप से रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार उसका इस्तेमाल किए जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सरकारी और निजी चिकित्सालयों में रोज कम से कम दो बार हाइपोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग से विसंक्रमित कराए जाने का भी निर्देश दिया है।

डीएम ने बताया कि बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षणों से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज पांडेपुर स्थित राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल (एसएसआई) में होगा। जिसे कोविड-19 (Covid_19) बचवाव के तहत एल-1 हॉस्पिटल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में आठ-आठ घंटों के शिफ्टों में अनवरत 24 घंटे ओपीडी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में संचालित है। यहां पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के जांच के लिए सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक सैंपल कलेक्शन भी होगा। आवश्यकतानुसार कोरोना वायरस (Coronavirus) नेगेटिव मरीजों को यहां भर्ती किया जाएगा। अन्यथा ऐसे मरीजों को घर पर ही (होम क्वॉरेंटाइन) रखकर उनका इलाज किया जाएगा। यदि मरीज का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आया तो उसका इलाज एल-2 हॉस्पिटल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया है कि यदि उनके यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) से मिलते जुलते लक्षण यथा-बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीज आएं तो उसे तत्काल बीएचयू के इमरजेंसी ओपीडी में भेजें। मरीज का रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी को अवगत कराएं। कहा, इसमें किसी भी तरह की कोताही अथवा शिथिलता किसी भी दशा में न बरती जाए।