Varanasi : DM ने सांसद और विधायक निधि से हो रहे कामों का जाना हाल, मीटिंग में न आने वाले अफसरों के वेतन रोकने का निर्देश
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 48 कार्यों की शुरूआत न होने की जानकारी पर अधिशासी अभियन्ता आरईएस को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि 20 कार्य 3 दिन में चालू करा दिये जायेंगे। यूपी सिडको द्वारा बताया गया कि 15 कार्य आवंटित किये गये हैं जिनमें 15 कार्य प्रगति पर हैं। यूपी एसआईसी के अधिकारियों द्वारा मीटिंग में न आने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सोलर लाईट लगाने वाली संस्था द्वारा कार्य में देरी पर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि 15 दिन के अन्दर जिन कार्यों की शुरूआत नहीं होती है तो उनका पैसा वापस कर लिया जाय। विधायक निधि के कुछ कार्य 2-3 वर्ष पुराने है जो पूर्ण होकर उनकी यूसी विभागों से नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यों की सूची बनाकर ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया। उन्होने कहा, किसी भी परिस्थिति में 30 जून तक प्रत्येक कार्य पूर्ण होने है। जो विभाग 30 जून तक कार्य पूर्ण नहीं करते हैं उनके अधिकारियों का वेतन रोका जायेगा। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि यूसी सर्टिफिकेट एवं फोटो के साथ सभी लोगों को अगली मीटिंग में बुलायें। तथा जिला स्तरीय अधिकारियों से प्रत्येक कार्य का निरीक्षण कराने तथा उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।
