Health Varanasi 

Varanasi : DM ने कहा ट्रकों पर या पदयात्रा कर मंजिल तक जाते दिखे Migrant labor तो जवाबदेही तय

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को कैंप कार्यालय सभागार में पुलिस, रोडवेज, परिवहन और राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में कहीं भी सड़क पर प्रवासी मजदूर पदयात्रा करते नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने प्रवासियों के जनपद आगमन तथा यहां से अन्य जनपदों में भेजने के लिए बसों की व्यवस्था करने तथा उनको गंतव्य तक सकुशल पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कड़ी कार्रवाई की जायेगी

जिलाधिकारी ने प्रवासियों के आवागमन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चेतगंज स्थित कंट्रोल रूम में ट्रांसपोर्ट सेल बनाकर वहां पर 24 घंटे सिफ्टवार रोडवेज, परिवहन, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। कहा, किसी भी क्षेत्र में यदि प्रवासी पैदल-ट्रकों से चलते हुए पाये गये या शहर में प्रवेश करते हुए पाये गये तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

गंतव्य स्थलों तक भेजा जायेगा

उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को भी निर्देशित किया की पुलिस की 112 नंबर पीआरबी वाहन के लोग भी चक्रमण के दरमियान सड़कों पर पैनी नजर रखें। ट्रकों द्वारा अथवा पदयात्रा कर गंतव्य तक जा रहे प्रवासी श्रमिकों को रोक कर नजदीकी डिस्पैच सेंटर पर उन्हें सकुशल पहुंचाए जाने की व्यवस्था करायेंगे। सड़कों पर ट्रकों अथवा पैदल पदयात्रा करते हुए गंतव्य तक जाते समय प्रवासी श्रमिकों को पाए जाने पर क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, पुलिस और पीआरबी की मुख्य रूप से जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि थानावार बसों को अधिग्रहित किया गया है, यदि कोई पैदल-ट्रकों के माध्यम से जनपद में आता है तो उनको यहां से बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थलों तक भेजा जायेगा।

डिस्पैच सेंटर बनाया गया

इसके लिए देहात क्षेत्र में 34 और शहरी क्षेत्र में 18 सहित पूरे जनपद में 52 बसें लगायी गयी हैं। इन सभी बसों को क्षेत्रीय थानों के सुपुर्दगी में दी गयी है। ताकि उन क्षेत्रों से ट्रकों या पदयात्रा कर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों नजदीकी डिस्पैच सेंटर पर पहुंचाया जा सके। मोहनसराय के पास मदरलैंड पब्लिक स्कूल और संदहा के पास गोपाल मंडपम को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। जहां पर प्रवासी श्रमिकों को लाकर यहां से बसों के माध्यम से उनके जनपदों को भेजा जायेगा। ट्रांसपोर्ट सेल से प्रति घंटे की सूचना रिपोर्ट भी तलब की। ताकि कोई समस्या हो तो उसका निदान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि संपूर्णानंद और जगतपुर इंटर कालेज में बसों को रिजर्व रखा जायेगा, जहां से बसें आवंटित की जायेंगी। मदरलैंड पब्लिक स्कूल और गोपाल मंडपम में पानी, शौचालय और खाने की व्यवस्था के लिए संबंधित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है।

पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाय

कहा, प्रवासियों के लिए लंच पैकेट और पीने का पानी की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाय। इस कार्य में सिविल डिफेंस के लोगों की भी सहायता ली जाय। हर क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों की सूचना और उनको जिस बस से भेजा जा रहा है इसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज हो। हर बस में एक सुरक्षागार्ड अवश्य भेजा जाय। बैठक में एसएसपी प्रभाकर चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर-प्रशासन, पुलिस अधीक्षक नगर-ग्रामीण-ट्रैफिक, सभी उप जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

You cannot copy content of this page