#Varanasi : DM ने कहा जिन मंडियों में होगी भीड़भाड़ उन्हें कराया जाएगा बंद, अधीनस्थों से बोले…
#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कैंप कार्यालय में कोरोना महामारी (Covid_19) के संबंध में बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अभी तक जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी उनके द्वारा लगायी गयी है, उनकी डाटा अपडेट कर लें। उनके द्वारा अभी तक क्या-क्या काम किये गये है, इसकी भी सूचना उपलब्ध करायें। गेंहू खरीद व खाद्य सामग्री के निर्धारित रेट पर ही ब्रिकी से संबंधित सूचना उपलब्ध करायें। कहा कि अभी तक कंट्रोल रूम में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनके निस्तारण तथा उनका फीडबैक भी शीर्ष अधिकारियों द्वारा लिया जाय। बाहर के प्रदेशों से आये व्यक्तियों के संबंध में सूचना तथा उनके रहने की सूचना भी अपडेट करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर को दिया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 (Covid_19) के संबंध में सभी विभाग अपने-अपने डाटा अपडेट कर लें।
डीएम ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 1000 रूपये, उज्जवला योजना में गैस रिफलिंग तथा जनधन खातों में धनराशि हस्तांतरण आदि का भी डाटा अपडेट कर लें। अन्य प्रदेशों से जो श्रमिक आयेंगे उनके रहने तथा खाने-पीने का प्रबंध अभी से कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में 3-3 रैन बसेरा यथा मैरिज हाल, इण्टर कालेज, गोदाम या कांम्प्लेक्स इत्यादि ढूंढ लें। इसमें किचन, शौचालय इत्यादि अवश्य हों। उसमें खाने-पीने का प्रबंध, साफ-सफाई, मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग सें संबंधित व्यवस्था पहले से ही देख कर कर ली जाय। जो लोग होम कोरेंटाइन में हैं उनकों फोन कर उनसे फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को दिया।
नहीं खुलेगी कोई नई दुकानें
उन्होंने कहा कोई भी नयी दुकान नहीं खुलेगी। जो दुकानें पहले से खुल रही हैं वहीं निर्धारित समय से खुलेंगी। सिर्फ होम डिलेवरी होती रहेंगी। जिन भी मण्डियों में भीड़-भाड़ होगी उन्हें बंद कराया जायेगा। नहीं तो उन्हे पूर्व में ही रेगुलेट करा लें। अगर मण्डी संकरी है तो उसे अन्य बडे जगहों पर सिफ्ट भी किया जा सकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में सुबह 6.00 से 11.00 बजे तक अवश्य भ्रमणशील रहें तथा लॉकडाउन का पालन करायें। नगर में जितने भी कम्यूनिटी किचन चल रहे हैं उनका भी भ्रमण कर निरीक्षण कर लें। जिन गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है उनकों 1000 रूपये की किस्त अवश्य दिलवायें।
ड्रोन से कराए सेनिटाइजेशन
संकरी गलियों/इलाकों में ड्रोन से सेनिटाइजेशन कराया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा, शौचालय, आवास व हैण्डपंप रिबोर के कार्य लॉकडाउन नियम का पालन कराते हुए चालू किये जायें। जिससे श्रमिकों को रोजगार मिल सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर)/(प्रशासन)/(वित्त एवं राजस्व), मुख्य राजस्व अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।