VARANASI : DM, SSP व District Judge ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिला
Varanasi : जिला जज उमेश चन्द शर्मा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से चौकाघाट जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। जेल में चिकित्सालय, बैरेक संख्या एक, दो और पांच, पाकशाला तथा महिला बैरेक का मुख्य रूप से निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में 31 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें 20 वाराणसी के हैं। इनमें एक कैंसर मरीज भी है। जिसका इलाज कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कैदियों से इलाज आदि के बारे में पूछताछ की।

बैरेक के कैदियों ने जिला जज से अपनी-अपनी समस्यायें बतायीं। जेल की पाकशाला में जाकर मीनू की जानकारी लेते हुए मौके पर पके हुए भोजन की गुणवत्ता देखी गयी। वहां पर मौजूद लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न लगाने पर अधिकारियों द्वारा डांट लगाई गई। महिला वार्ड में भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर अनेक महिलाओं ने अपनी समस्या बतायी। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पायी गयी।
