#Varanasi : DM ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा, Hotspot एरिया बजरडीहा और मदनपुरा पहुंचे CMO, 14 पुलिसवालों का जांच के लिए लिया गया नमूना

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को सरकारी कोरोनटाइन केंद्र गजोखर का जायजा लिया। यहां 275 व्यक्ति सराकारी कोरोनटाइन में हैं। डीएम के साथ उप जिलाधिकारी भी थें। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरहुआ, चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजोखर डॉ. मनोज वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गुलशन कुमार व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद थें।

चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने कोरोनटाइन में रखे गये लोगों से बात कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी. सिंह ने हॉटस्पाट एरिया बजरडीहा व मदनपुरा क्षेत्र का दौरा किया।

पता लगाकर कराएं जांच

वहां चिकित्सकीय टीमों द्वारा किये जा रहे चिकित्सकीय व निरोधात्मक काम का जायजा लिया। उन्होंने इस क्षेत्र के चिकित्सकीय टीम को निर्देशित किया कि इन क्षेत्र के पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण में यदि कोई व्यक्ति शेष बचा है तो उनका पता लगाकर तत्काल उनका जांच करायें।

14 पुलिसवालों के भी लिए गए नमूने

गुरुवार को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीयूष राय व डॉ. यतीशभुवन पाठक के नेतृत्व में चिकित्कीय टीम पाण्डेयहवेली, मदनपुरा से 33 संदिग्ध व्यक्तियों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल कलेक्सन किया गया। 14 पुलिसकर्मियों के सैंपल भी लिये गये। सभी नमूने जांच के लिये माइक्रोबायलॉजी विभाग बीएचयू में भेजे गये।