Varanasi : पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
Abhishek Tripathi
Varanasi News : ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। विरोध करने पर मारपीट की। देवर ने उसके साथ छेड़खानी की। जान से मारने का प्रयास भी किया गया। मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस आयुक्त के निर्देश मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी सुरेश उर्फ पप्पू ने अपनी पुत्री अंजू देवी की शादी 12 जून 2016 में भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर निवासी प्यारे लाल के पुत्र अवधेश कुमार के साथ हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार विधि विधान से हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों ने विवाहिता अंजू देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए तीन लाख रुपया नगद व एक मोटर साईकिल की मांग करने लगे ।वहीं विवाहिता के मना करने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं देवर अखिलेश मौका देख अक्सर अंजू देवी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा। विवाहिता के मना करने पर उससे मारपीट किया जाने लगा। वहीं विवाहिता जनवरी 2023 से अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही है । उसके दो पुत्र और एक पुत्री भी साथ ही रह रहे थे। वहीं मायके में रहने के दौरान एक पुत्र की बीमारी के कारण 23 मई को बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस दौरान विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि ससुरालियों द्वारा मायके में आकर जान से मारने की धमकी कई बार दी गई।वहीं जब इस बात की शिकायत मिर्जामुराद पुलिस से कई बार शिकायत की गयी और कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विवाहिता ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई। जिसके बाद मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार की देर रात पुलिस आयुक्त के निर्देश पर विवाहिता के तहरीर पर पति अवधेश कुमार, ससुर प्यारे लाल, सास सोखना देवी व देवर अखिलेश कुमार के खिलाफ धारा 498-ए, 504, 506, 354 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
