Varanasi : PM Modi के आगमन को देखते हुए सड़क से हटाया गया अतिक्रमण
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाकर रोड से कब्जा हटवाया। मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर राजस्व अधीक्षक संतोष कुमार, संजय श्रीवास्तव और आदमपुर जोनलधिकारी रामेश्वर दयाल के साथ मिलकर टीम ने गोलगड्डा पर बेहतरीब खड़े ईख भरे ट्रक रोड से हटावाते हुए पांच हजार रूपए का जुर्माना वसूला। तेलियाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरा ई रिक्शा को पकड़ नगर निगम कार्यालय भेजा गया।

मलदहिया स्थित फुल मंडी के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन के डिस्ट्रीब्यूटर को पकड़ कर चार हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। भैसासुर घाट पर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। खिड़किया घाट पर लोगों द्वारा दोबारा झुग्गी झोपड़ीयों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर इलाका खाली करवाया गया। सारनाथ रोड कब्जा कर लगाए गए ठेले और गुमटीयों को हटवाया गया। हरिश्चंद्र घाट से अभियान चलाते हुए घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।