ऊर्जा मंत्री ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के इंजीनियर्स और जनप्रतिनिधियों से की बात

#Varanasi : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी और आजमगढ़ मंडलों के जनप्रतिनिधियों और इंजीनियर्स के साथ बिजली आपूर्ति की समीक्षा मीटिंग की। वाराणसी में पिंडरा विधायक अवधेश सिंह से वार्ता की और क्षेत्र का हाल जाना। विधायक अवधेश सिंह ने ऊर्जा राज्यमंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा किये गए कार्यों को बताते हुए उनकी सराहना की।

विधायक ने बताया कि गत दिनों पूर्व बरही नेवादा में आई चक्रवात के चपेट में बिजली के खम्भे व तार टूट जाने पर स्वयं द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निदेश दिया था। जिसके बाद तुरन्त मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खम्भा सही कराया गया। बिजली के तारों को जोड़कर विद्युत आपूर्ति शुरू कराया गया।

उन्होंने ऊर्जा मंत्री से विधानसभा में 33/11 केवी नया विद्युत उपकेंद्र बसनी का प्रस्ताव स्वीकृत करने के लिए अवगत कराया। करखियांव एग्रो पार्क में उद्योगों के बिल में फिक्स चार्ज माफ करने के साथ क्षेत्र के जर्जर तार को बदलने के लिए भी प्रस्ताव रखा।