#Varanasi : असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली सिपाही, पूछताछ शुरू होने पर बोला गलती हो गई
वाराणसी। रौब गांठने के साथ लॉकडाउन में तफरी करने के लिए सिपाही की वर्दी पहनना युवक को भारी पड़ गया। गर्मी में ठंडी के मौसम की खाकी शर्ट पहने देख पुलिस को शक हुआ। युवक से पूछताछ शुरू हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने कबूल किया कि उसने गलती की है। पकड़े गए युवक का नाम कृष्णा राय है। वह दशांव (चोलापुर) का रहने वाला है। कृष्णा राय के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वह रजनहिया में गश्त पर निकले थे। बाइक सवार एक युवक खाकी वर्दी पहने दिखा। युवक ठंडी में पहनी जाने वाली गर्म कपड़े अंगोला की खाकी शर्ट पहने था। उस पर शक हुआ तो पूछताछ शुरू की गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे थाने लाया गया।