#Varanasi : नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप, फायर सर्विस के जवानों और NDRF की टीम ने इस तरह से संभाली स्थिति
#Varanasi : लॉकडाउन बीच शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए उस वक्त असहज स्थिति सामने आ गई जब पता चला कि नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। मौके पर फायर सर्विस के जवानों सहित एनडीआरएफ की टीम पहुंची। ट्रेनी आईपीएस सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक फोर्स के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

दरअसल, चौकाघाट संकुल के पास यादव बस्ती स्थित यादव नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई। आग एक मंजिला मकान के पीछे वाले हिस्से में लगी थी। वजह की तलाश की जा रही है। नमकीन फैक्ट्री मकान मालिक राजमन यादव की है। राजमन यादव के बेटे महेश यादव सपा नेता हैं। फैक्ट्री का काम दूसरा बेटे विजय देखते हैं। आग लगने की जानकारी विजय को किसी ने कॉल कर दी। पहुंचे विजय ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अंजादा अभी लगाना मुश्किल है।
पता चलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और और एनडीआरएफ के जवानों ने आग बुझाने की कोशिश करना शुरू किया। यादव बस्ती में संकरी गली होने के नाते पाइप को मौके पर पहुंचाने में दिक्कत हुई।