Varanasi : मानक के विपरीत बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग धंसी, ठेकेदार और आर्किटेक्ट के खिलाफ FIR
Varanasi : लक्ष्मणपुर स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग 29-30 दिसंबर की रात भीषण बारिस के नाते धंस गई। बिल्डिंग के मालिक धर्मेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि 4400 वर्ग फीट जमीन खरीदा था। बिल्डिंग निर्माण के लिए ठेकेदार मुन्नू लाल यादव और आर्किटेक्ट अनुपम पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी थी। निर्माण में एक करोड़ अस्सी लाख रूपया खर्च हुआ। 29-30 सितंबर 2019 की रात भीषण बारिस में मकान धंस गया।
धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण किये गए मकान की नीव कमजोर और पीलर की पाइलिंग मानक के अनुसार न होने के कारण बेसमेंट का पीलर टूट गया। प्रथम तल की छत जमीन पर आकर बैठ गई। बिल्डिंग को काफी छति पहुंची। बिल्डिंग टेढ़ी हो गई। धर्मेंद्र के मुताबिक मकान निर्माण के समय वह वाराणसी से बाहर ड्यूटी पर थें। वह वाराणसी वापस आए तो मालूम हुआ कि ठेकेदार और आर्किटेक्ट ने बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं कराया। नक्शा पास कराने का पैसा उससे ले लिया था। विकास प्राधिकरण के कर्मियों को भी इस साजिश में शामिल बताया। वाराणसी विकास प्राधिकरण में नक्शा पास न होने के कारण प्राधिकरण द्वारा डिमालिशन की नोटिस निर्गत कर दी गई है। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मुन्नू लाल और आर्किटेक्ट अनुपम पांडेय ने उसके साथ विश्वासघात किया है, झूठ बोलकर काफी धन लिया। फर्जी नोटरी शपथ पत्र और वीडीए की रसीद दिखाया। वीडीए के कर्मियों को साजिश में मिला कर भवन निर्माण करा दिया। झूठ बोलकर अवैध तरीके से धन लेकर अपने कार्य में उपयोग किया। धर्मेंद्र ने दोनों के विरुद्ध शिवपुर थाने में धारा 419, 420, 406, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा कायम कराया है।