Varanasi : एक्सिस बैंक के ATM में लगी आग, पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर पाया काबू

#Varanasi : हरहुआ बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में मंगलवार को सुबह तकरीबन 10 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं निकलता देख लोगों ने जानकारी बड़ागांव पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने बिजली कटवाने के साथ लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एटीएम के बैटरी चेंबर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। समय पर आग बुझाने के नाते कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। एटीएम में अग्नि निरोधक यंत्र न होने से लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय सुरक्षा गार्ड गायब था।