#Lockdown के बीच श्मशान घाट पर अनुष्ठान की जिद पर अड़े विदेशियों ने हंगामे के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुरू किया धरना
#Varanasi : श्मशान घाट पर अनुष्ठान की जिद पर अड़े विदेशियों ने रातभर हंगामे के बाद गुरुवार सुबह से धरना शुरू कर दिया। विदेशियों को पिछले दिनों श्मशान घाट के सामने रेती पर बनी कुटिया से लाकर रामनगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है। अमेरिकी दोस्त और दो बेटों के साथ सेंटर पर रखी गई रूसी महिला अमावस्या यानी 22 अप्रैल की रात श्मशानघाट पर गंगा किनारे कोई अनुष्ठान करना चाहती थी लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। रात में क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर ही हंगामे के बीच अनुष्ठान करने की कोशिश भी की और सुबह होते ही धरना शुरू कर दिया है। पता चलने पर पर्यटन विभाग के निरीक्षक जेपी सिंह, रामनगर नगरपालिका के ईओ के साथ फोर्स मौके पर पहुंची।

दरअसल, रूस की रहने वाली जोया कई महीनों से महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट के ठीक सामने गंगा किनारे कुटिया बनाकर दो बेटों और एक अमेरिकी फ्रेंड के साथ रह रही थी। लॉकडाउन के बीच एक दिन पानी की तलाश में यह लोग डोमरी गांव पहुंच गए। लोगों ने लॉकडाउन में इस तरह विदेशियों को घूमता देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे। सभी को कुटिया में रहने की हिदायत दी गई। कोरोना संकट बढ़ने पर उन्हें साहित्यनाका क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया। रूसी महिला अनुष्ठान करने की जिद पर क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाए जाने के बाद से ही अड़ी हुई है। रात में उसने अनुष्ठान करने की कोशिश की। हंगामे के बाद सुबह धरना शुरू कर दिया।