Crime Education Varanasi 

Varanasi : चार अध्यापिकाओं के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले, जांच के लिए टीम गठित

Varanasi : बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला के नियुक्ति प्रकरण को देखते हुए सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की नए सिरे से जांच की जा रहा है। प्रारंभिक जांच में चार अध्यापिकाओं के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले हैं। इन अध्यापिकाओं के अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए संबंधित संस्थाओं को पत्र भेजा जा रहा है। जनपद में छह केजीबीवी में 88 अंशकालिक, पूर्णकालिक अध्यापिकाएं व वार्डेन नियुक्त हैं। तथाकथित अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद बीएसए राकेश सिंह ने सभी अध्यापिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है।

समिति ने जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नियुक्त सभी अध्यापिकाओं के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए संबंधित शैक्षिक संस्थाओं के अंकपत्रों की छाया प्रति के साथ पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रारंभिक जांच में कुछ अध्यापिकाओं के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले हैं। ऐसे अध्यापिकाओं की नियुक्ति के अभिलेख भी खंगाले जा रहें हैं।

You cannot copy content of this page