Lockdown में Gujrat से Varanasi पैदल चलकर पहुंचा युवक, है इश्कबाजी का चक्कर
Varanasi : Lockdown के वक्त प्रेमी मीलों पैदल चल कर प्रेमिका से मिलने पहुंचा। मिर्जामुराद पुलिस दोनों को साथ लेकर थाने पहुंची। प्रेमी युवक विशाल अहमदाबाद (गुजरात) का रहने वाला है। युवक-युवती के बीच कुछ माह पूर्व Missed Call जरिए प्रेम हो गया। फोन पर प्रेम परवान चढ़ा तो प्रेमिका से मिलने मंगलवार की रात वह Lanka डाफी पहुंचा। इधर, प्रेमिका भी आशिक से मिलने के लिए घर से साइकिल लेकर निकली, फिर साइकिल को दोस्तों के घर खड़ी कर पैदल ही डाफी जा पहुंची। युवती के घर से लापता होने पर मां ने रात में थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी Sunil datt dubey और दारोगा अजीत यादव युवती के करीबी दोस्तों के गांव पहुंचे। पूछताछ के बाद डाफी से प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती अपनी मां से नाराज होकर घर से निकल पड़ी थी, गुमशुदगी दर्ज हुई। युवती को परिवारजनों के हवाले सिपुर्द कर गुजरात से आए विशाल युवक को फिलहाल Health thermal scanning कराने के लिए भेजा गया। युवती के अमिनी निवासी दोनों दोस्तों का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया है।
Get News Alert on Whatsapp