Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

Varanasi : दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से साईं बाबा की निकली भव्य पालकी शोभायात्रा

Varanasi News : पिशाच मोचन स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थापित श्री साई नाथ महाराज का दूसरा स्थापना दिवस शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में प्रातः काल पंचामृत से साईनाथ के मूर्ति को मंगल स्नान कराया गया। इसके बाद मूर्ति को रंग-बिरंगे वस्त्रों से सुसज्जित किया गया। तत्पश्चात शिरडी महाराष्ट्र से आए साईं कथा वाचक अरविंद महाराज ने बाबा की भव्य मराठी आरती की।

आरती के समापन पर श्री साईं बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई। जो क्षेत्र में विभिन्न मार्गो से भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में पंहुची। शोभायात्रा में पूरे रास्ते भर महिलाएं,पुरुष व बच्चे बाबा के भजनों पर नाचते झूमते चल रहे थे। मंदिर में सायंकाल बाबा का साईं भजन संध्या के अंतर्गत लोकप्रिय भजन गायक अजय,व शंभू दादा की प्रस्तुति होगी।

इसके पहले बाबा की धूप आरती मंदिर के पुजारी पंडित रज्जू गुरु की देखरेख में हुई। दोपहर से मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रम में संजीव जायसवाल, लहुराबीर व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रजनीश कनौजिया, दिनेश अग्रवाल, राजू दुवा, चंदू भाई, आशीष कनौजिया, सतीश, मनमीत, राहुल आदि ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।

You cannot copy content of this page