Varanasi Gyanvapi Case : विष्णु शंकर जैन ने कहा- हम धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे ही लड़ते रहेंगे
Varanasi : ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मामले में इस समय जिला जज (District Judge) की कोर्ट में सुनवाई (the hearing) चल रही है। कोर्ट पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और वादी पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) ने कहा कि हम सब लोग धर्म की लड़ाई (battle of religion) लड़ रहे हैं और हर तारीख पर ऐसे ही लड़ते रहेंगे।
कोर्ट पहुंचे वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ‘हम सब लोग धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं और हर तारीख पर ऐसे ही लड़ते रहेंगे।
हमारे यहां पर दो सीनियर हैं सुधीर त्रिपाठी जी और सुभाष नंदन चतुर्वेदी जी। प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 इस मुकदमें में लागू नहीं होता है और इस सम्बन्ध में हम अपना जवाब कोर्ट के समक्ष रख चुके हैं। हमें कोर्ट जब भी बुलाएगा हम कोर्ट में उपस्थित रहेंगे।
