Varanasi : मारपीट में आधा दर्जन घायल, शिकायतकर्ता ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद गांव में शराब के नशे में धुत सगे भाइयों में पानी को लेकर विवाद हो गया। लाठी-डंडा चलने से एक पक्ष से इश्तियाक उसकी पत्नी शकीना सहित पुत्र-पुत्री जन्नत, सद्दाम व मुस्कान तथा दूसरे पक्ष से चांदबाबू सहित अन्य घायल हो गए। शकीना नामक महिला का सिर फट गया है।
घायलों ने सोमवार को थाने पहुंच कर भाई चांदबाबू सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, चांदबाबू के परिजनों का आरोप है कि कछवांरोड पुलिस चौकी पर देर रात शिकायत लेकर गए चांदबाबू की पुलिस ने पिटाई की। पिटाई से घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है।