Varanasi : खड़ंजे के विवाद में चमकाया तमंचा, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
Varanasi : रामचंदीपुर गांव में खड़ंजे के लेकर युवक ने तमंचा लहराया तो हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तमंचा लहरा रहे युवक को पकड़ लिया। उससे तमंचा छीनकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस युवक और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चौबेपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रामचंदीपुर में खड़ंजे के विवाद में एक युवक सुनील यादव अपने साथी के साथ विवाद कर रहा था। सुनील यादव पास रखे तमंचे को निकाल के लहराने लगा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। वो वहां से भाग गया। तमंचा छुपा दिया।
बताया, पुलिस पहुंची तो सुनील यादव और उसके साथ दो अन्य लोगों को हिरासत में लेते हुए निशानदेही पर असलहा बरामद कर लिया गया है। पूछताछ चल रही है।