उत्तर प्रदेश धर्म-कर्म 

Covid-19 : काशी के इस अनोखे बैंक में गूंजा ‘भय प्रकट कृपाला दिन दयाला’, Corona virus के चलते अन्य कार्यक्रम स्थगित

वाराणसी। चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर गुरुवार को प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ तो भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते त्रिपुरा भैरवी (दशाश्वमेध) स्थित राम रमापति बैंक में केवल विधि-विधान से पूजन-अर्चन हुआ। अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। बैंक प्रबंधक दास कृष्णचंद्र ने बताया, बैंक में आयोजन को लेकर तैयारियों का सिलसिला काफी दिनों पहले ही शुरू कर दिया गया था।

इस साल आम भक्त बाबा का दर्शन नहीं कर पाए। घर की महिलाओं, बच्चों सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों ने परंपरा निभाई। सोहर, बधाई गीत गाकर जन्मोत्सव मनाया। सर्वप्रथम भोर में मंगल आरती की गई। दिन में 12 बजे प्रभु श्रीराम का विधि पूर्वक जन्म हुआ। बधाई गीतों और सोहर से प्रभु का गुणगान हुआ। रामलला को झूले पर झुलाया गया। सिंहासन पर विराजमान कर भगवान की भव्य आरती उतारी गई।

बताया, बैंक में इस समय हजारों भक्तों, साधू, सन्तों द्वारा 19 अरब से ज्यादा लिखित श्रीराम पुस्तक रखा हुआ है। इसके साथ ही दस दिनी परिक्रमा सहित अन्य कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दी गई है। पूजन-अर्चन करने वालों में सुमित महरोत्रा, चंद्रकुमार मेहरोत्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

You cannot copy content of this page