Exclusive 

Corona virus से देश को बचाने के लिए कन्या पूजन, फलाहार के बाद दी गई ‘अनोखी दक्षिणा’

वाराणसी। Corona virus के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवरात्र अष्टमी पर कोविड 19 से भारत को मुक्त करने की कामना से बुधवार की सुबह साकेत नगर में कन्या पूजन किया गया। पूजन के बाद पार्षद कमल पटेल, पूर्व पार्षद वरुण सिंह और सत्यप्रकाश सोनकर सोनू के नेतृत्व में व्रतियों के बीच फलाहार का वितरण किया गया। कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कन्याओं को दूर-दूर बैठाकर सिर पर चुनरी रखने के बाद पत्तल में फलाहार के रूप में फल, सिंघाड़ा हलुआ और सिंघाड़े की पकौड़ी का भोग लगाया गया। कन्याओं को दक्षिणा के रूप में मॉस्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर और साबुन दिया गया। पार्षद कमल पटेल ने कहा, नवरात्र में मां से गुहार लगाने के लिए यह पूजन किया गया है। पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा, इस वायरस से वत्रियों को समस्या हो रही। मान्यता के मुताबिक व्रत रखने वालों को फलाहार कराया गया। कन्याओं को फलाहार कराकर माता रानी से भारतवासियों के मंगलकामना की गुहार लगाई गई।

सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा, नवरात्र में माता रानी को खुश करने के लिए यह आयोजन हुआ है। जब मां खुश होंगी तो स्वतः भारतवासी खुश हो जाएंगे। नवकन्या पूजन व फलाहार वितरण में संजय यादव, आलोक गुप्ता, भारतेन्दु सिंह, जय धारिया, छोटू मौर्या, राजेश वर्मा गुड्डू, सतीश पाल, शुभम गौड़, अर्जुन पाण्डेय, विकास साहनी, गौरव श्रीवास्तव, रवि यदुवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थें।

You cannot copy content of this page