Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Varanasi : गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर नाविकों की बढ़ी चिंता, कही ये बात

Varanasi News : वाराणसी में गुरुवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा हैं। बीते 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं मौसम विभाग ने पहले ही पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। अगर ऐसे ही बनारस में बारिश होता रहा तो गंगा के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ाव होने लगेगा। उधर गंगा के जलस्तर के बढ़ने से नाविकों के पेशानी पर अभी से ही चिंता की लकीर खींच गयी है।

बता दें कि गुरुवार को गंगा के जलस्तर में 20 मिलीलीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। वहीं गंगा का जलस्तर 58.70 मीटर दर्ज किया गया। नाविकों की माने तो कल से अब तक गंगा में 3 फिट पानी ऊपर आ गया हैं। अब हमें और ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है क्योंकि अगर रात में अचनाक से जलस्तर में बढ़ाव होगा तो नाव के बहने का खतरा बढ़ जायेगा।

मांझियों को कहना है कि बरसात के शुरू होते ही गंगा के पानी में बढ़ाव शुरू हो जाता है। वहीं ज्यादा बढ़ाव के बाद गंगा में नाव का संचालन भी बंद हो जाता है। जिसका असर हमारी रोजी रोटी पर पड़ता है।

You cannot copy content of this page