मिर्जामुराद : इंटर के छात्र ने उत्सुकता वश खा लिया कीटनाशक, अस्पताल में थमी सांसे
#Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भड़हा गांव में कीटनाशक खाने से इंटर के छात्र कुंदन (17) पुत्र खदेरू की इलाज के दरमियान मौत हो गई। मामला गुरुवार शाम का है। घरवाले उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। हुआ यह था कि कुंदन खेत से काम कर घर लौटा। उत्सुकता बस उसने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी। घर के लोगों को उसने जानकारी दी। लोग उसे हॉस्पिटल ले गए। देर शाम मौत होने के बाद घर के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।