Varanasi : नाटीइमली वाला जय प्रकाश जेपी मरने वाले बदमाश मोनू और फरार अनिल की इस लालच में कर रहा था मदद, पुलिस ने पकड़ा
Varanasi : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार रुपये के इनामी मोनू उर्फ मोनी उर्फ अरविंद चौहान और उसके फरार साथी अनिल यादव को संरक्षण देने, आर्थिक सहयोग करने और पुलिस से बचाने में मदद करने वाले को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। पकड़ा गया अभियुक्त जय प्रकाश पांडेय उर्फ जेपी नाटीइमली महेश नगर कालोनी (जैतपुरा) का रहने वाला है।
उसने पूछताछ में बताया कि, बदमाश मोनू उसका पुराना परिचित था। उसके द्वारा अपराध से अर्जित किये गये धन से वह ऐशो-आराम की जिंदगी व्यतीत करते थे। बीते 13 नवंबर को मोनू और अनिल ने गोइठहां गांव में एक कारोबारी को गोली मारकर 20 हजार रुपये लूट लिया था। दोनों ने बैरीवन में अपने परिचय की महिला को दीपावली के अगले दिन (15 नवंबर) को गोली मारी थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय, सीनियर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी, पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल सनोज सिंह, अजय यादव और कर्मवीर सिंह शामिल हैं।