Varanasi : किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Varanasi News : पिंडरा फूलपुर थाना क्षेत्र के निमाईच गांव में गुरुवार को दोपहर बाद 16 वर्षीय किशोर ने मानसिक तनाव में फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

बता दें कि संजय तिवारी का (16) पुत्र आर्यन तिवारी दोपहर डेढ़ बजे कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा मौके पर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। आर्यन दो भाइयों में छोटा था। सूत्रों के मुताबिक पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और पास भी हुआ। लेकिन इधर बीच वह मानसिक तनाव में था । जिसके कारण उक्त घटना हुई। वही परिवार के लोग कुछ भी बताने की स्थिति में नही थे।
