Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Varanasi : ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Varanasi News : मडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में निर्माणाधीन जी टी रोड की सिक्स लेन सड़क पर सो रहे शिवदासपुर सिंधुरिया कॉलोनी निवासी सिकन्दर राजभर उर्फ भीम तकरीबन 26वर्ष नामक मजदूर का सिर पार्किंग के लिए बैक हो रही ट्रक के पहिए की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंचे सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो महिलाएं भड़क गई व चक्काजाम करने लगी।लोग दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक संग ट्रक को पकड़ने की मांग कर रहे थे।मडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने परिजनों को समझाया तो परिजन मान गए।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सिकन्दर ट्रांसपोर्ट एरिया में पल्लेदारी का काम करता था। सिकन्दर की शादी चार वर्ष पूर्व चौरी,भदोही निवासी ज्योति राजभर से हुई थी।दोनों से कोई संतान नहीं थी।सिकन्दर की मां धन्नी देवी की मृत्यु डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी।सिकन्दर के अचानक मृत्यु पर पिता शंकर, मृतक की पत्नी ज्योति व उसके दो छोटे भाई शेखर व पिंटू को झकझोर कर रख दिया।परिजनों संग क्षेत्र की महिलाओं का भी रो-रो कर बुरा हाल था।लोग मृतक की पत्नी संग परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग कर रहे थे।

You cannot copy content of this page