#Varanasi : दवा मंडी को सील कर सेनिटाइजेशन तेज, मुलाकात करने वालों के साथ बनाई जा रही फर्म पर काम करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट

#Varanasi : कोरोना पॉजिटिव (Coronapositive) सात मरीज शुक्रवार को मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पॉजिटिव (Coronapositive) मिले मरीजों में 6 मदनपुरा और एक मंडुआडीह थान क्षेत्र का मढ़ौली का दवा कारोबारी है। बीती देर शाम मढ़ौली को हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित करते हुए सील कर दिया गया। दवा कारोबारी की दुकान मैदागिन स्थित सप्तसागर दवा मंडी में है।

दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव (Coronapositive) मिलने के बाद डीएम कौशलराज शर्मा ने निर्देश पर सप्तसागर दवा मंडी को तीन दिनों के लिए बंद कर सेनिटाइजेशन करने का काम शनिवार से शुरू हो गया।कोतवाली थाना प्रभारी महेश पांडेय ने बताया कि दवा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव (Coronapositive) पाए जाने के बाद सप्तसागर दवा मंडी में सेनिटाइजेशन का काम शुरू करवा दिया गया है। यह काम चौकी इंचार्ज सप्तसागर की देखरेख में हो रहा है।

इसके अलावा दवा व्यवसायी की फर्म से 25 लोगों की प्रशासन ने सैम्पलिंग के लिए सूची तैयार की गई है जो दवा व्यवसायी की फर्म पर काम करते थें या उससे रोज मिलते थें। दवा व्यवसायी के फर्म से जिन लोगों को दवा बेची गई है, उनके नाम-पते की भी जानकारी निकाली जा रही है। नाम की लिस्ट तैयार होने के बाद उसे जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। विदेश से लौटने के बाद दवा व्यवसायी रोज सप्तसागर स्थित अपनी दुकान जा रहा था।