Varanasi 

Covid-19 : जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया खाना, पहुंचाया गया कच्चा राशन

वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देश में लॉगडाउन लागू है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरतमंदों की मदद के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लॉकडाउन के नाते दिहाड़ी मजदूरों, ठेला रिक्शा, ऑटो चालकों के यहां खाने की समस्याएं आ गई है।

आवश्यकमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ कई सामाजिक संस्थाएं काम कर रही हैं। इसी के तहत सारनाथ में स्थित डेर शेल्टर होम (चाइल्ड अनाथालय) में आटा, चावल, साबुन और बिस्किट वितरित किया गया। रमदत्त पुर, संजय नगर और दौलतपुर के झुग्गी-झोपड़ियों के निआश्रित परिवारों में 200 पैकेट भोजन और बिस्किट पहुंचाया गया। लोगों की मदद करने वालों में पत्रकार विक्की मध्यानी, राजीव सेठ, संजू मध्यानी, अभिषेक पांडेय आदि लोग शामिल हैं। उधर, पांडेयपुर स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी सिंधी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों के बीच खाने का वितरण किया।

You cannot copy content of this page