Varanasi : Lover couple ने Ganga में लगाई छलांग, युवक की मौत
युवती को घाट किनारे मौजूद लोगों ने बचाया
घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव बरामद
Varanasi : विश्वसुंदरी पुल से शनिवार को प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगा दी। पुल के नीचे मछली मार रहे मल्लाहों ने युवती को बचा लिया पर गहरे पानी में जाने की वजह से युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई। घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद मृत युवक का शव गंगा से खोजकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवती को लालबहादुर शास्त्री अस्पताल भेजवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
हमारे रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार दोनों युवक-युवती शिवदासपुर मडुआडीह के रहने वाले है। एक साल पूर्व दोनों का परिचय आपस में हुआ और दोनों में प्यार हो गया। परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो दोनों का आपस मे बातचीत होना बंद हो गया था। शुक्रवार शाम दोनो घर से निकले और शनिवार सुबह विश्व सुंदरी पुल से कूद गए। डॉक्टरों ने बताया कि डूबने से बचाये गई चांदनी(19) नामक युवती ने कीटनाशक दवा खा ली है जिस कारण उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर करीब 3.30 बजे मृत सुजीत प्रजापति (23) का शव गोताखोरों की मदद से गंगा में से निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।