Varanasi : Corona positive तीन मामले मिलने के बाद देर रात मदनपुरा और लोहता सील, तब्लीगी जमात से लौटे लोगों की पुलिस खंगाल रही ट्रैवल हिस्ट्री
वाराणसी। मदनपुरा इलाके से दो और लोहता से एक व्यक्ति के शुक्रवार की शाम कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गए। देर रात से ही कर्फ्यू जैसी कड़ाई करते हुए सभी को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई।
जांच के लिए दशाश्वमेध पुलिस ने जबरदस्ती भेजा था
मदनपुरा का जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला है उसे बुधवार देर रात दशाश्वमेध पुलिस ने जबरदस्ती पकड़कर जांच के लिए भेजा था। दूसरा पॉजिटिव व्यक्ति कर्नाटक का है। वह भी मदनपुरा में ही रुका था। लोहता में देवबंद से आये तीन लोगों को जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से एक पॉजिटिव मिला है। जैसे ही अस्पताल से इन तीनों के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली, स्थानीय पुलिस बल के अलावा अन्य आसपास के थानों की फोर्स लगाकर इलाके को सील कर दिया गया।
बाहर न निकलने की हिदायत
मदनपुरा में किसी को भी बाहर न आने की हिदायत दी गई है। सील इलाके से किसी को भी बाहर नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई आया तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इन इलाकों में बाहरियों के जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाउडस्पीकर के जरिये रात में ही पुलिस ने इसकी सूचना दे दी। बैरिकेडिंग कर इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है। सभी बैरिकेडिंग पॉइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है।
तीनों बस से पहुंचे थे बनारस
सर्विलांस से इनके लोकेशन ले रहे
तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोगों की पुलिस ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है। इसके लिए मोबाइल टावर और सर्विलांस की मदद ली जा रही है। इसमें सामने आया है कि तीनों बस से ही वाराणसी तक आये थे। प्रशासन को पहले देवबंद से लौटने वालों की जानकारी हुई तो इन्हें ही क्वारंटीन कर जांच के लिए भेजा गया। इसी बीच सर्विलांस से ही मदनपुरा के लोगों की जानकारी पर उन्हें जांच के लिए भेजा गया।
कई लोगों से मुलाकात करते हुए पहुंचा मदनपुरा
कर्नाटक का जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला है वह बस से मिर्जापुर के अदलहाट गया था। वहां से कई जगह घूमते और लोगों से मिलते हुए यहां मदनपुरा में आकर रुका। पुलिस इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। यह भी पता कराया जा रहा है कि जानकारी के बाद भी कहीं किसी ने इन्हें छिपाया तो नहीं था।