#Varanasi : शहरा का 7वां HOTSPOT बना मढौली, ADM City और SP City ने अपनी मौजूदगी में एरिया कराया सील

#Varanasi : मडुवाडीह के मढ़ौली से कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिलने के बाद शुक्रवार की शाम एडीएम सिटी विनय सिंह और एसपी सिटी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और अपनी मौजूदगी में हॉटस्पॉट क्षेत्र को सील कराया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने हॉटस्पॉट क्षेत्र की सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ ही क्षेत्रवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचने के बाबत जागरूक किया। एडीएम सिटी विनय सिंह ने बताया कि मढौली ऐरिया में दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके घर वालों के साथ ही आसपास के लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग कराई जायेगी। इसके अलावा जिनके अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए जायेंगे उनकी Covid-19 जांच कराई जायेगी। वहीं एसपी सिटी ने कहा कि हॉटस्पाट क्षेत्र में किसी भी बाहरी को नहीं आने दिया जायेगा, न किसी को बाहर जाने दिया जायेगा। इलाके की घेराबंदी कर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।