Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Varanasi : ट्रेन के सामने अधेड़ ने दी जान

Varanasi News : पिंडरा फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी जफराबाद रेलमार्ग पर कहरका रेलवे फाटक के पास 50 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे के लगभग एक युवक अंडरवियर और टी शर्ट पहनकर टहल रहा था। तभी कहरका रेलवे फाटक से 100 मीटर अंदर जगदीशपुर की तरफ रेलवे लाइन से जा रहा था। तभी जब उसके सामने ट्रेन पहुंची तो वह ट्रेन के आगे खड़ा हो गया। जिससे उसके शरीर के चिथड़े हो गए।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद शिनाख्त नहीं हो पाया।उधर आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक वह कई दिनों से टहल रहा था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

You cannot copy content of this page