Varanasi : जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से खुश दिखे प्रवासी कामगार, जताया आभार
प्रवासी श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्था को जांचने सड़क पर उतरा प्रशासनिक अमला
अधिकारियों ने कैंट और मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
Varanasi : कैंट और मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के आने का क्रम तेज हो गया है। उनके आगमन को लेकर की गई व्यवस्था को जांचने शनिवार को जिले के आलाधिकारी सड़क पर उतर आए। कैंट व मंडुआडीह थाने का निरीक्षण किया। पहले कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा ने तपती दोपहरी में कैंट एवं मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों तथा कामगारों को उनके गंतव्य तक सुव्यवस्थित तरीके से पहुंचाए जाने की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दरमियान कमिश्नर ने दोनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वहां पर बैठने की व्यवस्था सहित स्वच्छता एवं पेयजल आदि व्यवस्था तथा प्रवासी श्रमिकों को अपने-अपने गंतव्य तक जाने हेतु गमनागमन व्यवस्था को भी देखा। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अपने-अपने घरों को जाने के लिए स्टेशन पर आने वाले प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने भीषण गर्मी के दृष्टिगत रखते हुए कैंट एवं मंडुआडीह सहित दोनों रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ छाया की भी व्यवस्था सुनिश्चित होने पर जोर दिया। ताकि धूप में लोगों को परेशानी न होने पाए। कमिश्नर एवं आईजी ने मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारियों को लोगों से सोशल डिस्पेंसिंग का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सभी प्रवासी श्रमिकों एवं उनके साथ आ रहे उनके परिजनों का चिकित्सा जांच एवं थर्मल स्कैनिंग शत-प्रतिशत किए जाने का निर्देश दिया। प्रवासी कामगारों का अधिक संख्या में हो रहे आगमन के दृष्टिगत रखते हुए शनिवार दोपहर से मंडुआडीह रेलवे स्टेशन को भी ट्रेनों का अराइवल सेंटर बनाया गया है।
डीएम एसएसपी ने प्रवासियों से जाना हाल
कमिश्नर व आईजी के निरीक्षण करने के चंद मिनटों बाद ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी मंडुआडीह एवं कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले प्रवासियों को व्यवस्थित तरीके से स्कैनिंग कराते हुए उनका विवरण दर्ज करने के पश्चात् बाहर लगी बसों में बैठाकर उनको गंतव्य को भेजे जाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ उनकी लाइन लगवा कर बाहर निकाला जाय और एग्जिंट प्वांइंट पर उन्हें फूड पैकेट, खाद्य सामग्री, पीने का पानी आदि देकर बसों में बैठाया जाय। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ट्रेन से उतरा हुआ कोई भी प्रवासी यात्री बाहर निकल कर इधर-उधर नहीं भटकना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
प्रवासियों के खानपान की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाय
डीएम ने अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति को निर्देशित किया की स्टेशन पर उतरने वाले प्रवासियों के खानपान की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाय। उन्हें नाश्ता, बिस्कुट, पीने का पानी तथा राशन किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाय। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। स्टेशन के बाहर इधर-उधर घूमते प्रवासियों को देखकर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को जमकर फटकार लगायी और कहां कि एक भी प्रवासी स्टेशन से बाहर निकलकर इधर-उधर घूमता नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने सड़कों पर मौजूद प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए तत्काल बसें मंगवा कर उन्हें रवाना भी किया।
गाड़ियों की करें व्यवस्था
जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देशित किया कि जनपद में लोकल स्तर पर विभिन्न जगहो़ पर जाने के लिए छोटी गाड़ियों की तत्काल व्यवस्था करें। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देशित किया कि ट्रेनों की अधिकता को देखते हुए बसों की संख्या को बढ़ाया जाय, यदि बसें कम पड़ती हैं तो प्राइवेट तथा स्कूली बसों को भी लगाया जाय। जिलाधिकारी ने प्रवासियों की सुविधा के लिए खाली पड़ी जगहों पर भी टेन्ट लगाये जाने तथा पर्याप्त पीए सिस्टम लगाकर लगातार बसों एवं ट्रेनों की जानकारी दिये जाने का निर्देश दिया। कैंट स्टेशन पर कुछ बसें रिजर्व रखने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए जिससे किसी आपात स्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सके।
जिला प्रशासन की व्यवस्था से खुश हुए प्रवासी कामगार
शनिवार को सायं 4.55 बजे नई दिल्ली से ट्रेन द्वारा आने वाले प्रवासियों को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों ने रिसीव किया तथा उनका कुशल क्षेम पूछा। पानी की बोतल, फल, ब्रेड, सास, बिस्किट तथा राशन किट देकर बसों में बैठा कर गन्तव्य को रवाना किया गया। प्रवासी कामगार जिला प्रशासन से मिले आवभगत से गदगद थें।




