Varanasi : राज्यमंत्री ने रोजगारियों के साथ की बैठक, समस्या सुनने के बाद बोले आप लोगों के मसले पर भी किया जाएगा विचार
Varanasi : कमिश्नरी सभागार में मंगलवार को राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने सभी व्यापारी संगठनों की समस्याएं सुनीं। बैठक में उनके साथ कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा भी शामिल थें। व्यापारी संगठनों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने दूकानों और रोजगार को नियमित समय अवधि के मुताबिक सप्ताह में तीन दिन खोलने की बात कही।
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने व्यापारियों की आर्थिक स्थिति लाॅकडाउन थ्री के बाद अत्यंत दयनीय बताते हुए कहा कि व्यापारी सरकार कि हर बातों को मानते हुए उनका सहयोग करेंगे। सभी आदेशों-निर्देशों का पालन किया जाएगा। कहा, इस हालात में भी अपने कर्मचारियों की तनख्वाह, परिवार व बच्चों की पढ़ाई को हर संभव प्रयास कर अपनी जीविका को आगे चला रहे हैं।
कारोबारियों ने कहा कि सरकार को भी सभी व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनको छह माह तक व्यापारियों के सभी टैक्सों, बिजली का बिल, दूकान का किराया, बैंकों की ईएमआई, बच्चों की फीस माफ करना चाहिए। इसी क्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स संगठन, मोबाइल संगठन, ज्वेलर्स संगठन, मोटर पार्ट्स संगठन, मिठाई, कपड़ा व्यवसायी संगठनों ने समस्याओं को बताते हुए सप्ताह में नियमित समय अवधि अनुसार तीन दिन दूकानों को खोलने की मांग की। मंत्री रवींद्र जयसवाल ने कहा, लॉकडाउन थ्री यानी 17 मई के बाद अगर स्थितियां प्रतिकूल रहीं तो आप लोगों के मसले पर विचार किया जाएगा।
