#Varanasi : शरारती तत्वों ने फूंक दिया किसान का अरमान, गेहूं की फसल जलकर राख

लोहता के छितौनी गांव का मामला

पुलिस कर रही प्रकरण की जांच

वाराणसी। कोरोना वायरस #Covid19 से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद हेल्थ वर्कर, पुलिसवाले सफाई कर्मचारी एक ओर जहां बिना रुके-बिना थके लगातार मेहनत कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने आने वाले दिनों को लेकर चिंतित दिहाड़ी मजदूर, किसान, कामगार परेशान हैं। जिला प्रशासन की ओर से यथाशक्ति लोगों की मदद की जा रही है। जरूरतमंदों को भोजन, राशन के साथ रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सील किए गए #Hotspot (हॉटस्पॉट) मोहल्ले में रहनेवालों की धुकधुकी बढ़ी हुई है। आलम यह है कि हर कोई असामान्य है। हालात से दो-चार हो रहे लालचंद राजभर नामक किसान के खेत में बीती रात शरारती तत्वों ने 175 बोझ गेंहू की फसल के साथ उनके अरमान भी फूंक दिया। मामला छितौनी गांव का है। हमारे लोहता प्रतिनिधि ने बताया कि लालचंद के खेत से गेहूं की फसल काटकर रखी गई थी। शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते फसल धूं-धूं कर जल गई। आग बुझाने की कोशिश करने के साथ लोगों ने जानकारी फायर फाइटर्स को दी। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसान लालचंद ने बताया कि तकरीबन 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इलाकाई पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।