Breaking उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

वाराणसी नगर निकाय चुनाव : जानें आज किन-किन प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

Varanasi: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन के पहले दिन मंगलवार को पार्षद नगर निगम पद के लिए वार्ड संख्या 36 चौकाघाट (अनारक्षित) से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। महापौर नगर निगम, अध्यक्ष नगर पंचायत गंगापुर एवं सदस्य नगर पंचायत गंगापुर के लिए नामांकन के पहले दिन मंगलवार को कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

नगर निगम के महापौर पद हेतु मंगलवार को शमशेर खां, पंकज, संजीव एवं सुनील सिंह सहित कुल 4 लोगों ने आवेदन फार्म प्राप्त किए। जबकि नगर निगम पार्षद पद हेतु जोन कार्यालय आदमपुर से 43, भेलूपुर से 121, दशाश्वमेध से 106, कोतवाली से 16 एवं वरुणापार जोन कार्यालय से 196 सहित कुल 482 लोगों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए।

You cannot copy content of this page